डिलीवरी के बाद फिर से हॉट और स्लिम नजर आई करीना, देखें तस्वीरें

Monday, Aug 28, 2017-02:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर ने हाल ही में अपनी हॉट फोटोज शेयर की हैं जिसमें  साफ पता चल रहा है कि करीना डिलीवरी के बाद फिर से नॉर्मल शेप में आ गई हैं।

PunjabKesari
 बताया जा रहा है कि दरअसल, तैमूर के पैदा होने के बाद से ही करीना कपूर अपनी फिटनैस को लेकर काफी  चिंता में रहने लगी थी।

PunjabKesari

ऐसे में करीना ने ना सिर्फ अपनी डायिट का पूरा ख्‍याल रखा बल्कि करीना ने वर्कआउट भी जमकर किया। उन्होंने अपनी डायिट का शेड्यूल बनाने के लिए मशहूर डायटि‍शियन रूजुता दिवाकर की हेल्‍प ली।

PunjabKesari

प्रैग्‍नैंसी के दौरान भी करीना लगातार रूजुता के सपंर्क में रही जिससे वब प्रैग्‍नैंसी में भी हेल्‍दी रह सकें।

PunjabKesari

बता दें कि करीना कपूर ऐसी एक्‍ट्रैस हैं जिन्‍होंने प्रैग्‍नैंसी में आखिरी समय तक भी खूब काम किया। यहां तक कि वह रैंप पर भी वॉक करती नजर आईं।

PunjabKesari

डायटिशियन की हेल्‍प के साथ ही करीना कपूर की कड़ी मेहनत और वर्कआउट ने भी रंग द‍िखाया। इसी का नतीजा है करीना वापिस स्लिम दिखाई दे रही हैं।

PunjabKesari

करीना ने डिलीवरी के बाद ना सिर्फ देशभर की महिलाओं को प्रैग्‍नैंसी में फिट रहने के टिप्‍स दिए बल्कि डिलीवरी के बार क्‍या करें, क्‍या ना करें जैसी चीजें भी अपने फैन्‍स को बताई।

PunjabKesari

इतना ही नहीं, आजकल करीना कपूर अपनी सिस्‍टर-इन-लॉ सोहा अली खान को भी टिप्‍स देती नजर आ रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News