डिलीवरी के बाद फिर से हॉट और स्लिम नजर आई करीना, देखें तस्वीरें
Monday, Aug 28, 2017-02:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर ने हाल ही में अपनी हॉट फोटोज शेयर की हैं जिसमें साफ पता चल रहा है कि करीना डिलीवरी के बाद फिर से नॉर्मल शेप में आ गई हैं।
बताया जा रहा है कि दरअसल, तैमूर के पैदा होने के बाद से ही करीना कपूर अपनी फिटनैस को लेकर काफी चिंता में रहने लगी थी।
ऐसे में करीना ने ना सिर्फ अपनी डायिट का पूरा ख्याल रखा बल्कि करीना ने वर्कआउट भी जमकर किया। उन्होंने अपनी डायिट का शेड्यूल बनाने के लिए मशहूर डायटिशियन रूजुता दिवाकर की हेल्प ली।
प्रैग्नैंसी के दौरान भी करीना लगातार रूजुता के सपंर्क में रही जिससे वब प्रैग्नैंसी में भी हेल्दी रह सकें।
बता दें कि करीना कपूर ऐसी एक्ट्रैस हैं जिन्होंने प्रैग्नैंसी में आखिरी समय तक भी खूब काम किया। यहां तक कि वह रैंप पर भी वॉक करती नजर आईं।
डायटिशियन की हेल्प के साथ ही करीना कपूर की कड़ी मेहनत और वर्कआउट ने भी रंग दिखाया। इसी का नतीजा है करीना वापिस स्लिम दिखाई दे रही हैं।
करीना ने डिलीवरी के बाद ना सिर्फ देशभर की महिलाओं को प्रैग्नैंसी में फिट रहने के टिप्स दिए बल्कि डिलीवरी के बार क्या करें, क्या ना करें जैसी चीजें भी अपने फैन्स को बताई।
इतना ही नहीं, आजकल करीना कपूर अपनी सिस्टर-इन-लॉ सोहा अली खान को भी टिप्स देती नजर आ रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल से सामने आई तस्वीर,पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
