Gen Z protests: नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, बोलीं- ''यह सच में दिल दहलाने...''

Wednesday, Sep 10, 2025-08:50 AM (IST)


मुंबई:नेपाल में इस समय युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन जोरों पर है। हर गुजरते दिन के साथ नेपाल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई लोगों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के साथ-साथ बड़े-बड़े नेताओं के घर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी है। इस घटना को देखने के बाद हरकोई हैरान रह गया है। ऐसे में सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नेपाल की हालत को देखने के बाद अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी है। प्राजक्ता कोली ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

PunjabKesari

 

प्राजक्ता कोली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नेपाल में चल रही स्थिति को देखने के बाद लिखा- 'कल जो कुछ भी नेपाल में हुआ वो सच में दिल दहला देने वाला है। इस समय को देखते को देखते हुए किसी भी तरह का जश्न मानना सही नहीं लग रहा है।'

PunjabKesari

प्राजक्ता कोली ने आगे कहा- 'मैं दिल उन परिवारों के प्रति बाहर आ रहा है, जो इस त्रासदी को झेल रहे हैं। मैं वहां जाकर सामने मिलने के लिए बेहद उत्साहित थी लेकिन यह समय अभी कहीं भी जाने का नहीं है। उम्मीद है कि मैं आपसे वहां आकर जल्द मिलूंगी।' 

PunjabKesari

बता दें कि नेपाल में इस समय युवाओं द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध चल रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद से ही देश में उथल-पुथल मची हुई है। वहां मौजूद लोगों ने नेताओं के घरों में जमकर बवाल मचाया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद सहित कई सरकारी इमारतों में आग भी लगा दी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News