अपनी और सौतेली मां के अतीत को देखते हुए..पिता राज बब्बर को अपनी शादी में नहीं बुलाने पर प्रतीक ने तोड़ी चुप्पी, अब हो रहा पछतावा
Monday, May 12, 2025-04:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के बेटे व एक्टर प्रतीक ने 14 फरवरी को मुंबई में प्रिया बनर्जी संग शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी, जिसमें कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। हालांकि, प्रतीक ने पिता राज बब्बर को अपनी शादी में नहीं बुलाया था। अब अपनी वेडिंग के कई महीनों बाद प्रतीक ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पापा को क्यों नहीं बुलाया था और उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा भी है।
प्रतीक ने हाल ही में मीडिया के साथ इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई थी। अपनी मां और सौतेली मां नादिरा बब्बर के बीच अतीत की चीजों को देखते हुए, उन्होंने अपनी मां के घर पर अपने पिता और परिवार को शामिल करना उचित नहीं समझा।
प्रतीक ने कहा- मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच अतीत में परेशानियां थीं, प्रेस में बहुत सी बातें कही गई हैं और इस तरह की बातें अगर आप 38-40 साल पहले की निकालेंगे तो पता चलेंगी। मैं अपने पिता और उनके परिवार के साथ किसी दूसरे सेलिब्रेशन में कुछ करने के लिए तैयार था। मुझे लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सबकुछ खत्म हो जाने के बाद उस घर में उनका और उनके परिवार का होना सही नहीं था। बिल्कुल, यह सही नहीं था। जो करना सही था, वह हमने किया और फिर अगर, जाहिर है कि अब परिस्थितियां अलग हैं, तो सब कुछ गलत हो गया है और यह बेहद कॉम्प्लिकेट है, लेकिन यह मेरे लिए नहीं है। मैं अभी भी वैसा ही हूं।
प्रतीक ने आगे कहा- यह किसी को रिजेक्ट करने के बारे में नहीं था। यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के बारे में था। मुझे खेद है कि मेरे पिता और उनकी पत्नी वहां नहीं हो सके, उस घर में नहीं हो सके जिसे मेरी मां ने मेरे लिए खरीदा था ताकि मैं बड़ा हो सकूं और एक सिंगल मां के रूप में जीवन जी सकें।