शिवांगी वर्मा संग गोविंद नामदेव का नाम बदनाम करने पर पत्नी सुधा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उन्होंने इतनी मेहनत से इज्जत बनाई और आज...

Sunday, Jul 06, 2025-09:24 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के वेटरन एक्टर गोविंद नामदेव की पिछले दिनों एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। उस तस्वीर का कैप्शन इतना पर्सनल था कि लोगों  को लगा दोनों का अफेयर चल रहा है। 31 वर्षीय एक्ट्रेस संग पोज देने के लिए 70 साल के गोविंद नामदेव को खूब ट्रोल कियागाय। वहीं, इस मामले पर अब एक्टर की पत्नी सुधा नामदेव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि वो किसी तरह की सनसनी नहीं फैलाना चाहतीं। लेकिन जिस तरह से एक छोटी-सी पोस्ट ने बात का बतंगड़ बना दिया, उस पर अब चुप रहना मुश्किल था।
 PunjabKesari


पति गोविंद नामदेव को ट्रोल करने पर सुधा ने कहा, 'बहुत सारी गलतफहमियां हो रही हैं और गोविंद जी ने पहले ही इस पर स्पष्टिकरण दे दिया है। इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मैं खुद थिएटर में उनके साथ कई साल तक काम कर चुकी हूं, वहां एक पारिवारिक माहौल होता है। फिल्म इंडस्ट्री में कई बार लोग किसी के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर लेते हैं, लेकिन मुझे कभी इन पर शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।'
 
सुधा ने आगे कहा कि मैंने इस मामले में गोविंद जी से कोई सवाल नहीं किया। मुझे पता है कि ये कैसी बातें हैं और हमारे बीच जो समझ है, वो इतनी मजबूत है कि बाहरी बातें हमें हिला नहीं सकतीं। हां, दुख जरूर हुआ कि उन्होंने इतनी मेहनत से जो इज्जत बनाई है, आज उसी के लिए उन्हें सफाई देनी पड़ रही है।
PunjabKesari

 
सुधा नामदेव ने अफवाहों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'आजकल एक छोटी-सी पोस्ट किसी की पूरी छवि पर सवाल खड़े कर देती है। बहुत से लोग गोविंद जी को पर्सनली नहीं जानते, इसलिए वो जल्दी गुमराह हो जाते हैं। ऐसे में सफाई देना जरूरी हो जाता है। लेकिन ये सारी बातें हमारे रिश्ते पर असर नहीं डाल सकतीं।'

आखिर में सुधा ने कहा कि यहां तक कि जब गोविंद जी ने ट्रोल करने वालों को जवाब देने के लिए खुद एक वीडियो पोस्ट किया, तब भी मैंने उनसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा। किसी और के कहने या सोशल मीडिया पोस्ट से अपने पति पर शक करना मैंने कभी सीखा ही नहीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shivangi Verma (@shivangi2324)

क्या था मामला?
दरअसल, काफी दिनों पहले शिवांगी वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक्टर गोविंद नामदेव के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।' इसी के साथ लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिए कि शिवांगी   अपने से 40 साल बड़े एक्टर के साथ रिश्ते में हैं। बात इतनी बढ़ गई कि गोविंद नामदेव को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा था कि यह पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के प्रमोशन का हिस्सा थी, लेकिन शिवांगी ने बिना बताए इसे सार्वजनिक कर दिया। इससे गलतफहमियां पैदा हुईं।
एक्टर ने कहा था कि उन्हें ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसी वजह से उन्होंने शिवांगी से हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया। 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News