Bigg Boss के यह लव बर्ड्स करने जा रहे शादी के, पहले करवाया प्री-वेडिंग फोटोशूट

Tuesday, Nov 22, 2016-01:41 PM (IST)

मुंबई: बिग बॉस सीजन-9' में नजर आए टीवी कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय 6 साल डेटिंग के बाद फाइनली शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 16 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। 'Sukish' के नाम से पॉपुलर यह जोड़ी 16 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। 

हाल ही में दोनों ने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है। इसके कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। फोटोशूट में दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। 
दोनों शादी की तैयारियां में बिजी हैं।

फोटोशूट के दौरान किश्वर ने रॉयल ब्लू गाउन जबकि सुयश ने ब्लू कलर का सूट पहना था। किश्वर ने कल्कि फैशन का गाउन कैरी किया जबकि खुद को नारायण ज्वेल्स की ज्वैलरी से कम्प्लीट किया। प्री-वेडिंग फोटोशूट की थीम ब्लू थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News