Preity Zinta ने कांग्रेस की अफवाहों को बताया बकवास, बोली- शर्म आनी चाहिए

Tuesday, Feb 25, 2025-03:19 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कांग्रेस पार्टी पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 10 साल पहले लिए गए लोन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भड़कते हुए आरोप लगाया कि वह फेक न्यूज को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने पार्टी से कहा कि उन्हें इस तरह की हरकत के लिए शर्म आनी चाहिए।

क्या है मामला?

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 करोड़ रुपये माफ करवा लिए। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपनी रकम के लिए सड़क पर आ गए हैं।'

प्रीति जिंटा ने इस पोस्ट का जवाब दिया और कांग्रेस पार्टी को फटकार लगाई। उन्होंने री-पोस्ट करते हुए लिखा, 'नहीं, मैं खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाती हूं और आपको फेक न्यूज फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कुछ नहीं लिखा और न ही मैंने कोई लोन लिया।'

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बात पर हैरानी हो रही है कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज फैलाकर गपशप और क्लिकबैट कर रहा है।

प्रीति जिंटा ने स्पष्ट किया कि जो लोन लिया था, वह 10 साल पहले लिया था और उसे पूरी तरह से चुका दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब यह बात साफ हो जाएगी और भविष्य में ऐसी गलतफहमियां नहीं होंगी।

यह भी पढ़े - Preity Zinta ने 18 करोड़ रुपये के लोन माफ करने के आरोपों पर दिया बयान, बोली- 10 साल से भी पहले...

हाल ही में खबरें आई थीं कि New India Cooperative Bank Ltd ने प्रीति जिंटा के 18 करोड़ रुपये माफ कर दिए थे। दरअसल, बैंक को कुछ समय पहले अनियमितताओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण ग्राहकों को अपनी रकम मिलने में दिक्कतें आई थीं। ऐसी खबरें आईं थीं कि बैंक ने कुछ लोगों को नियमों का पालन किए बिना लोन दिया था और वह लोन माफ भी कर दिए थे, जिसमें प्रीति जिंटा का नाम भी था।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News