''यह कोई पहली बार नहीं, अब उसे माफ कर देना चाहिए..रणवीर इलाहाबादिया के विवाद पर बोले सिंगर स्वानंद किरकिरे

Sunday, Feb 16, 2025-01:53 PM (IST)

मुंबई. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में   पेरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर अश्लील सवाल पूछा। उनके आपत्तिजनक बयान के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें आम लोगों से लेकर, नेता और अभिनेता तक शामिल थे। माफी मांगने के बाद भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आए। वहीं, अब हाल ही में रणवीर के इस पूरे विवाद पर मशहूर गीतकार और गायक स्वानंद किरकिरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

 

स्वानंद किरकिरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "एक निश्चित मर्यादा बनाए रखना बहुत जरूरी है। असल में समस्या यह हो गई है कि कैमरे हमारे जीवन का हिस्सा बन गए हैं और हम यह नहीं समझ पाते कि हमारे निजी और सार्वजनिक जीवन के बीच अंतर होता है। दोस्तों के साथ की गई हंसी-मजाक और परिवार के सामने की बातें बिल्कुल अलग होती हैं।" 


उन्होंने आगे कहा, "अब रणवीर से माफी मांगने के बाद, उन्हें माफ कर देना चाहिए। यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसी बातें कही गईं, जो नहीं कहनी चाहिए थी। हमारे देश ने हमेशा ऐसी गलतियों को सजा दी है और गलती करने वालों ने माफी भी मांगी है।"

स्वानंद किरकिरे ने कॉमेडी के मायने पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि कॉमेडी का मतलब दूसरों का मजाक उड़ाना नहीं है। वह मानते हैं कि कानूनी नियंत्रण के बिना कंटेंट क्रिएटर्स की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है और उन्हें सोच-समझ कर अपना काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो ऐसी घटनाएं कानूनी प्रतिबंधों का कारण बन सकती हैं और इससे कुछ लोगों की आवाजें दब भी सकती हैं।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गलती मान ली है और माफी भी मांगी है, अब यह समाज की जिम्मेदारी है कि वह इस मामले को बढ़ाने के बजाय समझदारी से सुलझाए।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News