Preity Zinta ने 18 करोड़ रुपये के लोन माफ करने के आरोपों पर दिया बयान, बोली- 10 साल से भी पहले...

Tuesday, Feb 25, 2025-11:25 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया था कि उनके नाम पर New India Cooperative Bank Ltd ने 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया था।            

प्रीति जिंटा ने इन आरोपों का खंडन किया और इस मामले पर स्पष्टता दी। यह विवाद तब शुरू हुआ जब बैंक में वित्तीय गड़बड़ी और कथित भ्रष्टाचार के मामले सामने आए, जिसके बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंक की संचालन पर सख्ती बरती।

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने 25 करोड़ रुपये तक के कॉर्पोरेट लोन शाखा प्रबंधकों की जानकारी के बिना जारी किए थे। इनमें से कई लोन एक साल के भीतर गैर-निष्पादित संपत्तियों (NPAs) में बदल गए थे, जिनका कारण कथित तौर पर फंड की हेराफेरी था। सबसे बड़े मामलों में से एक प्रीति जिंटा को दिया गया 18 करोड़ रुपये का लोन था, जिसे रिपोर्ट के मुताबिक बिना उचित वसूली प्रक्रिया के 'माफ' कर दिया गया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रीति जिंटा ने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, '12 साल से भी अधिक समय पहले, मैंने New India Cooperative Bank से एक Overdraft सुविधा ली थी। 10 साल से भी पहले, मैंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा की पूरी राशि चुका दी थी और खाता बंद हो गया था।'

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया था कि 2019 में बैंक के 80 से अधिक वरिष्ठ कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों ने RBI से Forensic Audit करने, निदेशक मंडल को भंग करने और जिम्मेदार लोगों की व्यक्तिगत संपत्तियों से नुकसान की वसूली करने की मांग की थी।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रीति जिंटा ने हाल ही में महाकुंभ से एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में उनके माथे पर तिलक लगा हुआ था। प्रीति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं। सत्यं शिवं सुंदरम।'


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News