चमकता सितारा! 24 साल के प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी से की कायल हुई प्रीति जिंटा, तारीफ में लिख डाली लंबी चौड़ी पोस्ट

Thursday, Apr 10, 2025-03:23 PM (IST)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में  पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य इस समय चर्चा में बने हुए हैं। प्रियांश ने चंद रोज पहले पंजाब किंग्स की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था। दिल्ली के रहने वाले प्रियांश को मेगा ऑक्शन में तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। वहीं पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा तो 24 साल के प्रियांश आर्य की मुरीद बन चुकी है।प्रीति ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की और कहा कि उन्होंने क्रिकेट के इस विस्फोटक गेम में एक चमकते हुए सितारे को उभरते देखा। 

PunjabKesari

प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा-'पिछली रात बेहद खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल, लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म होते देखा।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'मैं कुछ दिन पहले 24 साल प्रियांश आर्या से हमारे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ मिली थी। वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला।'

PunjabKesari

क्रिकेटर की तारीफ करते हुए जिंटा ने कहा-'कल रात मैं उनसे मुल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम में PBKS vs CSK गेम के दौरान फिर से मिली। इस बार उनकी प्रतिभा ने सबको चौंका दिया और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने न केवल मुझे बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया क्योंकि उन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। आप इस बात का एक शानदार उदाहरण हैं कि कैसे काम शब्दों से ज्यादा जोर से बोलते हैं। मुस्कुराते और चमकते रहिए और न केवल मेरा बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद… मैदान पर और मैदान के बाहर कई और यादगार पलों के लिए यहां हूं। टिंग'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

बता दें कि प्रियांश आर्य की पंजाब किंग्स की यात्रा लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के संजय भारद्वाज से शुरू हुई जो भोपाल रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर स्थित रातापानी में जंगल के बीच एक ट्रेनिंग एकेडमी चलाते हैं।


 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News