'इसे मिस मत करना..रणवीर सिंह की 'धुरंधर' देख प्रीति जिंटा ने बांधे तारीफों के पुल, कहा- 'ये हर देशभक्त के लिए लव लेटर है'

Wednesday, Dec 17, 2025-12:02 PM (IST)

मुंबई. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना तक सभी स्टार्स के कामों की खूब तारीफ हो रही है। अब तक कई सेलेब्स धुरंधर की खुलेआम सराहना कर चुके हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी भी फिल्म की तारीफ में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

v

 

प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में 'धुरंधर' की तारीफ में लिखा- 'आज का दिन बहुत मजेदार था। बहुत दिनों बाद मैंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी। दोपहर का शो हाउसफुल था और वाह क्या जबरदस्त फिल्म थी! शायद ये उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जो मैंने बहुत समय बाद देखी है। रॉ और रियल, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय, संजय दत्त, आर माधवन,अर्जुन रामपाल,सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा और बाकी सभी एक्टर्स की शानदार परफॉर्मेंस थी। 

PunjabKesari
आगे उन्होंने फिल्म के म्यूजिक और डायरेक्शन की तारीफ करते हुए हुए लिखा- मुझे दिल को छू लेने वाला और दिल की धड़कन बढ़ा देने वाला म्यूजिक बहुत पसंद आया और सबसे ज्यादा मुझे आदित्य धर का डायरेक्शन बहुत पसंद आया। बहुत मुश्किल और फिर भी इतने दिल से बनाया गया।'


प्रीति का तारीफों में लिखा पोस्ट यहीं नहीं खत्म हुआ, उन्होंने आखिर में लिखा- 'यह कोई फिल्म नहीं है। ये हर उस अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक लव लेटर है जिसने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली। साढ़े तीन घंटे पलक झपकते ही बीत गए और मैं इसे दोबारा देखने के लिए तैयार हूं। आदित्य धर मेरे पास शब्द नहीं हैं! जब मेरे पास शब्द होंगे तो मैं आपको कॉल करके बताऊंगी कि मुझे कैसा लगा और मुझे यह मास्टरपीस कितना पसंद आया। तब तक मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि इसे मिस मत करना दोस्तों! जाकर इसे देखो। इस मास्टरपीस को जिंदा करने के लिए कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई।'
प्रीति जिंटा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी उनके पोस्ट को लाइक करते हुए धुरंधर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News