कातिल हसीना बन पति संग हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर में छाईं प्रियंका,डेट नाइट के लिए परफेक्ट हैं ये ड्रेस
Wednesday, Jul 02, 2025-04:20 PM (IST)

लंदन: बाॅलीवुड और हाॅलीवुड के प्यारे कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने हाल ही में हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर पर परफेक्ट कपल गोल्स सेट किए। कपल ने अपनी डेट नाइट को एक शानदार फैशन मोमेंट में बदल दिया। डेट नाइट के लिए निकयांका ने स्टाइलिश लुक चुना।निक जहां स्लीक नेवी सूट पहना था।
वहीं प्रियंका ने फ्रिंज से भरी बर्बरी ड्रेस के जरिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लुक की बात करें तो 'देसी गर्ल' ने बर्बरी के फॉल 2025 कलेक्शन से एक शानदार ड्रेस पहनी थी जिसमें बर्गंडी, ब्लैक और ब्राउन के रिच शेड्स थे।
इस ड्रेस पर हर जगह फ्रिंज लगी हुई थी जिससे यह बेहद फन और फ्लोई लग रही थीउन्होंने इस लुक को कम्प्लीट करने और थोड़ी चमक देने के लिए गोल्ड बकल वाली ब्लैक बेल्ट भी पहनी थी।
एक्सेसरीज़ की बात करें तो प्रियंका ने बड़े-बड़े डायमंड रिंग्स, चंकी हूप इयररिंग्स, और क्लासिक ब्लैक पंप्स हील्स पहनकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। स्लीक्ड-बैक टॉप बन के साथ सॉफ्ट बैंग्स, बेरी-टोन्ड लिपस्टिक, स्मोकी आईज़, लंबी पलकों के साथ रोसी चीक्स प्रियंका के लुक को चार-चांद लगा गए।
निक ने भी अपने लुक से प्रियंका के स्टाइल को पूरी तरह कॉम्प्लिमेंट किया। उन्होंने डबल-ब्रेस्टेड नेवी सूट पहना था जिस पर कूल रेड एम्ब्रॉयडरी थी। उन्होंने इसे नेवी शर्ट, मैचिंग पैंट्स, हील्ड बूट्स और स्टाइलिश ग्लासेस के साथ पेयर किया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं।