दोस्तों और बेटी संग ट्विनिंग कर प्रियंका-निक ने मनाया क्रिसमस, कुछ यूं वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं निकयांका

Saturday, Dec 28, 2024-12:55 PM (IST)



लंदन: 25 दिसंबर को क्रिसमस की धूम दुनियाभर में दिखाई दी। आम लोगों और खास सेलिब्रिटी तक हर कोई क्रिसमस के जश्न में डूबा दिखा। इस दौरान प्रिंयका चोपड़ा जोनस भी फैमिली के साथ क्रिसमस के सेलिब्रेशन को एंजॉय करती दिखाई दीं।

PunjabKesari

प्रियंका और निक जोनस बेटी और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखे। जोनस फैमिली के जश्न की तस्वीरों को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैन्स के लिए शेयर भी किया है

 

PunjabKesari

। तस्वीरों में पूरा परिवार सैंटा क्लॉज की कैप के साथ क्रिसमस मूड में दिख रहा है। सामने आईं तस्वीरों में पूरी जोनस फैमिली फन मूड में दिख रही हैं। एक जैसी ही ड्रेस में तस्वीरें खिंचवाती दिख रही है। दूसरी फोटो में बड़े और बच्चे साथ में फन एक्टिविटी करते दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

 इन फोटोज में उनकी बेटी भी काफी मस्ती करती दिखाई दे रही हैं हालांकि हर फोटो में प्रियंका बेटी के फेशियल एक्सप्रेशन कैप्चर करने से बचती दिखाई दीं। इस दौरान गेम खेलते दिख रहे हैं तो प्रियंका भी सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-'इस क्रिसमस परिवार के साथ घर पर सेलिब्रेट करना बेहद खास है। दुआ करते हैं कि हम हमेशा अपनों और उनके प्यार से हमेशा घिरे रहें। सभी को मैरा क्रिसमस।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो हाल ही में खबर आई हैकि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एसएस राजमौली की फिल्म में नजर आ सकती हैं जिसमें वो महेश बाबू संग स्क्रीन शेयर करेंगी।

 

PunjabKesari

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News