बर्फबारी के बीच पति निक संग अपकमिंग फिल्म के सेट पर स्पाॅट हुईं प्रियंका, विंटर लुक में निकयांका का दिखा स्वैग

Wednesday, Jan 15, 2025-04:51 PM (IST)

लंदन: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पास 2025 के लिए कुछ रोमांचक है। हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों हेड्स ऑफ स्टेट और द ब्लफ में काम कर रही प्रियंका जल्द ही पति निक जोनस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। जी हां, प्रियंका पति निक जोनास और उनके भाइयों जो और केविन के साथ अपकमिंग  मूवी में शामिल होंगी।

PunjabKesari

प्रियंका ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ये इस फिल्म का प्रीमियर डिज़्नी प्लस पर होने की उम्मीद बताई जा रही है। बिना टाइटल वाली इस फिल्म की शूटिंग 13 जनवरी को टोरंटो में शुरू हो चुकी है।

PunjabKesari

 

'प्रियंका को उनके पति निक और जोनस ब्रदर्स के साथ सेट पर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं।  इस दौरान प्रियंका को ब्लैक और भूरे और सफेद धारियों वाले  ब्लैक कोट में स्टाइलिश दिखीं। वहीं निक निक ने एक गहरे रंग की पफी जैकेट पहनी हुई थी जिसके हुड को बर्फ से बचाने के लिए ऊपर खींच लिया गया था।

PunjabKesari

इस फिल्म में निक जोनस के दोनों भाई भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैंउम्मीद है कि इसको लेकर आगे की डिटेल्स भी जल्द ही सामने आ जाएगी। निक जोनस इससे पहले स्क्रीम क्वींस, किंगडम और जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में एक्टिंग कर चुके हैं।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News