बर्फबारी के बीच पति निक संग अपकमिंग फिल्म के सेट पर स्पाॅट हुईं प्रियंका, विंटर लुक में निकयांका का दिखा स्वैग
Wednesday, Jan 15, 2025-04:51 PM (IST)
लंदन: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पास 2025 के लिए कुछ रोमांचक है। हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों हेड्स ऑफ स्टेट और द ब्लफ में काम कर रही प्रियंका जल्द ही पति निक जोनस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। जी हां, प्रियंका पति निक जोनास और उनके भाइयों जो और केविन के साथ अपकमिंग मूवी में शामिल होंगी।
प्रियंका ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ये इस फिल्म का प्रीमियर डिज़्नी प्लस पर होने की उम्मीद बताई जा रही है। बिना टाइटल वाली इस फिल्म की शूटिंग 13 जनवरी को टोरंटो में शुरू हो चुकी है।
'प्रियंका को उनके पति निक और जोनस ब्रदर्स के साथ सेट पर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुईं हैं। इस दौरान प्रियंका को ब्लैक और भूरे और सफेद धारियों वाले ब्लैक कोट में स्टाइलिश दिखीं। वहीं निक निक ने एक गहरे रंग की पफी जैकेट पहनी हुई थी जिसके हुड को बर्फ से बचाने के लिए ऊपर खींच लिया गया था।
इस फिल्म में निक जोनस के दोनों भाई भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैंउम्मीद है कि इसको लेकर आगे की डिटेल्स भी जल्द ही सामने आ जाएगी। निक जोनस इससे पहले स्क्रीम क्वींस, किंगडम और जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में एक्टिंग कर चुके हैं।