मालती संग न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का मदर्स डे सेलिब्रेशन, मां-बेटी ने पार्क में निक के साथ पेड़ की छांव तले बिताई शाम
Tuesday, May 13, 2025-03:44 PM (IST)

न्यूयॉर्क: 11 मई को पूरे देश में मदर्स डे मनाया गया। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स ने अपनी मांओं के प्रति प्रेम जाहिर किया। कई जाने-माने सेलेब्स ने मदर्स डे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए और जश्न की झलक दिखाई। वहीं अब प्रियंका चोपड़ा के मदर्स डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आईं हैं जिसे निक जोनस ने शेयर किया है।
तीनों ने एक पार्क में सादगी से जश्न मनाया। इस पोस्ट ने फैंस के दिल को छू लिया है।
Priyanka Chopra, मालती मैरी और निक जोनस न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने पेड़ की छांव तले एक पार्क में नेचर के बीच वक्त बिताया। इस खास मौके पर प्रियंका कैजुअल लुक में नजर आईं। उनके हाथ में एक बोर्ड दिखा जिस पर हैप्पी मदर्स डे लिखा था और उनकी गोद में बेटी मालती मैरी थीं।
एक और फोटो में मालती जमीन पर लेटी हुई हैं और उनके बगल में पापा निक बैठे हैं। पास में ही पालतू डॉग भी है। सभी ने पार्क में पिकनिक मनाई।
पिकनिक की फोटोज शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा- 'पार्क में मेरी प्रियंका चोपड़ा के साथ मदर्स डे।'
इससे पहले प्रियंका और निक ने मेट गाला में अपना जलवा बिखेरा था। कपल ने रेड कार्पेट पर जबरदस्त अंदाज में पोज दिए थे।