Priyanka Chopra ने मां के साथ गुनगुनाया Salman Khan की फिल्म का गाना, एक्ट्रेस का दिखा देसी अंदाज
Sunday, Aug 04, 2024-01:46 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक धमाल मचा चुकी हैं,वह अपने नए वीडियो के चलते सुर्खियों में आई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पोस्ट्स से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका देसी अंदाज देखने को मिला।
इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म 'द ब्लफ' की रैप-अप पार्टी के लिए जाते हुए यह वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में, प्रियंका ने कहा कि वह जश्न के लिए लेट हो रही हैं और इस दौरान उन्होंने सलमान खान की फिल्म "मैंने प्यार किया" का प्रसिद्ध गाना "आजा शाम होने आई मौसम ने ली अंगड़ाई..." अपनी मां के साथ गुनगुनाया।
प्रियंका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स ने इस वीडियो पर कई टिप्पणियाँ की हैं। एक यूजर ने लिखा, "क्या बात है, आपने तो दिल ही जीत लिया।" वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, "क्लासिक सॉन्ग है," और तीसरे यूजर ने कहा, "आपका और आपकी मां का बॉन्ड बहुत अच्छा है।" चौथे यूजर ने प्रियंका को "देसी गर्ल" के रूप में पुकारा। एक्ट्रेस ने अपनी माँ के साथ बिताए पलो को याद करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है।
इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह अपने स्टेज परफॉर्मेंस की क्लिप साझा करती नजर आईं और उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत के क्लिप का संकलन पोस्ट किया और बताया कि कैसे इन परफॉरमेंस ने उन्हें वैसा ही अनुभव कराया जैसा उनके पति निक जोनास एक स्टेज परफॉरमेंस के तौर पर नियमित रूप से करते हैं। इस बीच आगे लिखा, "जब मैंने पहली बार मुंबई में फिल्मों में काम करना शुरू किया, तो मुझे सचमुच नहीं पता था कि मुझे मंच से और विशेष रूप से उस पर नृत्य करने से इतना प्यार होगा।"
एक्ट्रेस ने बताया, "जब मैं स्कूल में थी, तो मैं हमेशा स्टेज पर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करती थी, लेकिन जब मैं भारत के सबसे बेहतरीन गायकों द्वारा गाए गए अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करती हूं और लाइव ऑडियंस को मनोरंजन दे पाती हूं, तो कुछ अलग ही अनुभव होता है। यह बहुत ही मजेदार है। यह मेरे पति द्वारा हर दिन किए जाने वाले काम के सबसे करीब है।