नहीं रहे पंजाबी गायक राजवीर जवंदा, 11 दिन की लंबी लड़ाई हार गए Singer

Wednesday, Oct 08, 2025-11:02 AM (IST)

मुंबई: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की मौत हो गई है। 11 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। राजवीर एक भीषण हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थी। राजवीर को सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। MRI रिपोर्ट में ब्रेन में हाइपॉक्सिक बदलाव और स्पाइनल कॉर्ड में डैमेज दिखा जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्सों में कमजोरी आ गई थीं। 

 

PunjabKesari

 

हादसे के बाद पहले उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) पड़ा। इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 27 सितंबर से वह वेटिंलेटर पर थे। डाॅक्टर की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नज़र रख रही थी लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। सिंगर के निधन की खबर सुनकर पूरे पंजाबी संगीत और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

 

बता दें कि राजवीर जवंदा ने संगीत जगत में नाम कमाने से पहले पंजाब पुलिस का ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया था। वह एक समय पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते थे लेकिन संगीत और अभिनय के प्रति उनका जुनून उन्हें मनोरंजन जगत में ले आया।

PunjabKesari

राजवीर अपने हिट गानों ‘सरदारी’, ‘ज़ोर’, ‘कली जवंदे दी’, ‘रब करके’ और ‘मेरा दिल’ के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने लाखों बार सुने जा चुके हैं और स्पॉटिफाई पर भी उनके करीब 5 लाख श्रोता (2022 तक) थे। गायकी के साथ-साथ उन्होंने ‘जिंद जान’, ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’, ‘मिंदो तसीलदारनी’ और ‘काका जी’ जैसी पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग की। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News