सनी लियोन को लेकर फिल्म बनाएंगे पुरी जग्गनाथ
Thursday, Mar 23, 2017-10:23 AM (IST)

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मकार पुरी जग्गनाथ बेबी डॉल सनी लियोन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सनी लियोन की फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नही दिखा पा रही है। सनी की पिछली कुछ फिल्में जिनमें उन्होंने लीड रोल निभाए थे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही हैं। सनी के करियर को संवारने के लिए पुरी जगन्नाथ आगे आए हैं और सनी को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाने की सोच रहे हैं।
जग्गनाथ पुरी का कहना है कि उन्होंने ‘रईस’ देखी। सनी का गाना‘लैला ओ लैला’ उन्हें पसंद आया, लेकिन वे सनी के टैलेंट को आइटम नंबर तक ही सीमित नहीं करना चाहते हैं। पुरी जग्गनाथ ने कहा, 'मैं सनी को अभिनेत्री के रोल में लेकर बड़ी फिल्म बनाउंगा। हम इस बारे में बात कर रहे हैं और जल्दी ही इस बारे में घोषणा करेंगे। पुरी का कहना है कि वह इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में रिलीज करेंगे।'