''पुष्पा 2'' निर्देशक सुकुमार ने भगदड़ में घायल बच्चे से की मुलाकात, इलाज के लिए दी इतने लाख की मदद

Friday, Dec 20, 2024-10:16 AM (IST)

मुंबई. 'पुष्पा 2' का भगदड़ मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान घायल हुआ मृतक रेवती का 8 साल का बच्चा श्रीतेज लगातार अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के बाद इस बच्चे के इलाज का जिम्मा उठाया था। वहीं, बीते दिन एक्टर के पिता अल्लू अरविंद बच्चे का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। इसी बीच, अब हाल ही में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने घायल बच्चे श्रीतेज से मुलाकात की और उनके इलाज के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

PunjabKesari


इससे पहले, 9 दिसंबर को सुकुमार और उनकी पत्नी ने श्रीतेज के पिता भास्कर को बच्चे के इलाज के लिए पांच लाख रुपए की मदद दी थी।  

क्या है मामला
दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संघ्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेटर पर है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस भगदड़ में बच्चे की मां रेवती ने अपनी जान गंवा दी थी और मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अब एक्टर जमानत पर बाहर हैं।


 

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News