पुष्पा 2: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर के मालिक समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार,भगदड़ में घायल बच्चे की हालत नाजुक
Monday, Dec 09, 2024-11:09 AM (IST)
मुंबई: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'पुष्पा 2: द रूल' ने करीब 800 करोड़ के आसपास दुनियाभर में कमा लिया है हालांकि इसकी रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर की रात हैदराबाद में हुए इसके प्रीमियर के दौरान 35 साल की महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। अब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें संध्या थिएटर के मालिक, थिएटर के मैनेजर और बालकनी के सुपरवाइजर शामिल हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में एल रमेश कुमार और ACP चिक्कड़पल्ली को कहते हुए सुना जा सकता है- 'आज जांच के दौरान हमने घटने के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने उन्हें अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही महिला का बेटा जो घायल हो गया था वह भी ठीक हो रहा है। स्थिति में उसकी सुधार है लेकिन अभी भी हालत गंभीर है। '
#WATCH | Sandhya theatre stampede incident | L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally says, "During the investigation today we have arrested three people in the incident. We arrested them and produced them before the court. Court has sent them to judicial custody...The child injured is… pic.twitter.com/KRmE8JOtxK
— ANI (@ANI) December 8, 2024
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर सुरक्षा के सही इंतजाम करने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 105 और 118 (1) के साथ 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भगदड़ तब हुई, जब थिएटर में अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रीमियर के लिए पहुंचे और वहां भगदड़ मच गई। उस थिएटर में क्षमता से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 35 साल की महिला की जान चली गई और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया
इस घटना के बाद 7 दिसंबर की रात हुए एक प्रेस मीट में अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने माफी मांगी और परिवार की हर संभव मदद करने और उनका हमेशा सपोर्ट करने का आश्वासन दिया है। एक्टर ने 25 लाख मुआवजा भी दिया है।