''पुष्पा 2'' की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन ने खटखटाया HC का दरवाजा, महिला की मौत से जुड़े मामले में FIR रद्द करने की अपील
Thursday, Dec 12, 2024-05:20 PM (IST)

मुंबई. 5 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है और फिल्म की कहानी को दुनियाभर में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि, फिल्म की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन एक गंभीर विवाद में भी फंसे हुए हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जमा भीड़ में महिला की मौत होनने के बाद पीड़ित परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वहीं, अब इस मामले में अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की। याचिका में उन्होंने महिला की मौत के मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया कि उनकी गिरफ्तारी या अन्य कानूनी कार्रवाई पर सुनवाई होने तक रोक लगाई जाए। इस मामले पर जल्द ही कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
Deeply heartbroken by the tragic incident at Sandhya Theatre. My heartfelt condolences go out to the grieving family during this unimaginably difficult time. I want to assure them they are not alone in this pain and will meet the family personally. While respecting their need for… pic.twitter.com/g3CSQftucz
— Allu Arjun (@alluarjun) December 6, 2024
महिला की मौत पर अल्लू ने फैमिली को दी 25 लाख की मदद
हादसे के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने घटना को दुखद बताया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। अल्लू ने लिखा था, "हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि वे इस दुख की घड़ी में बिल्कुल अकेले नहीं हैं।" इसके साथ ही, एक्टर ने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया था।