हैदराबाद में भगदड़ के मामले में 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन अरेस्ट, महिला की मौत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
Friday, Dec 13, 2024-01:14 PM (IST)
मुंबई. 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुपरस्टार अल्लू को 4 दिसंबर को हैदराबाद में उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने संध्या थिएटर प्रबंधन, एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए आएगी।
कैसे हुई ये घटना
दरअसल, 'पुष्पा 2' की रिलीज से पहले संध्या सिनेमाघर में एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जहां लोग एडवांस टिकट खरीदकर फिल्म देखने पहुंचे थे। किसी को भी यह जानकारी नहीं थी कि अल्लू अर्जुन भी वहां आ सकते हैं। लेकिन अचानक उनकी टीम ने तय किया कि वह थिएटर का दौरा करेंगे। जैसे ही अल्लू अर्जुन सिनेमाघर पहुंचे, उनके फैंस भारी तादाद में उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जिसके बाद अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का आरोप लगा।
अल्लू अर्जुन ने की तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील
अल्लू अर्जुन ने इस मामले को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील दायर की। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी और वह केवल उस समय वहां मौजूद थे, जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण संयोग था।