''पुष्पा 2'' के प्रीमियर पर मची भगदड़ में 1 महिला की मौत, कई घायल,अल्लू अर्जुन के लिए बेकाबू हुई थी भीड़

Thursday, Dec 05, 2024-01:55 PM (IST)

मुंबई: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड मूवी Pushpa 2: The Rule आज 5 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। एक दिन पहले बुधवार रात 'पुष्पा 2' काप्रीमियर हुआ। 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं एक छोटे लड़के की हालत गंभीर है। माना जा रहा है कि वो उसका छोटा बेटा है। कई और लोग भी घायल हुएजिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला हैदराबाद के ‘संध्या थियेटर’ का बताया जा रहा है। दरअसल, शो के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस में अफरा-तफरी मच गई।

PunjabKesari


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलसुखनगर की रेवती के रूप में पहचानी गई महिला अपने पति भास्कर और दो बच्चों के साथ फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे अफरा-तफरी मच गई जब फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी जो स्क्रीनिंग में भी मौजूद थे। कथित तौर पर अस्पताल ले जाने से पहले रेवती को सीपीआर देने की कोशिश की गई। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि रेवती ने चोट के कारण मौके पर दम तोड़ दिया।

चूंकि अल्लू अर्जुन भी थिएटर के अंदर थे, इसलिए पुलिस ने किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करके सुरक्षा बढ़ा दी। अल्लू अर्जुन अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलते हैं और भीड़ की तरफ हाथ भी हिलाते हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News