भगदड़ मामले में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर, इलाज के लिए दिए 50 लाख
Monday, Dec 23, 2024-09:37 PM (IST)
मुंबई. अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2, 5 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज से एक दिन पहले स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां भगदड़ में रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा श्रीतेज घायल हो गया था। श्रीतेज का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। बीते दिनों एक्टर अल्लू अर्जुन और फिल्ममेकर ने पीड़ित परिवार को पैसों की मदद दी थी। वहीं, अब हाल ही में 'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर्स ने परिवार की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है।
Mythri Movie makers donates Rs 50 lakhs to the family of the Sandhya Theater victim family pic.twitter.com/FBQlngM65V
— Teju PRO (@Teju_PRO) December 23, 2024
फिल्म के प्रोड्यूसर्स नवीन येर्नेनी और येलामंचिली रविशंकर ने सोमवार को तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकटरेड्डी के साथ केआईएमएस अस्पताल पहुंचकर श्रीतेज का हाल जाना और उसके परिवार से मुलाकात की। साथ ही परिवार को 50 लाख रुपये का चेक भी सौंपा।
प्रोड्यूसर्स ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रेवती की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे हर संभव मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।