कैंसर से जंग हार गए आर माधवन के को-स्टार, 62 की उम्र में ली अंतिम सांस

Wednesday, Apr 03, 2024-03:34 PM (IST)

मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल के जाने-माने एक्टर विश्वेश्वर राव का निधन हो गया है। एक्टर ने चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 अप्रैल को 62 की उम्र में आखिरी सांस ली। खबर हैं कि विश्वेश्वर राव कैंसर से जंग हारे हैं। उनकी अचानक मौत से साउथ सिनेमा में मातम पसर गया है और उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है।

PunjabKesari

 


तमिल फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले विशेश्वर राव का आज देर शाम अंतिम संस्कार होगा। 

PunjabKesari

 

विशेश्वर राव ने अपने करियर की शुरुआत महज छह साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साउथ सुपरस्टार और विक्रम की फिल्म पीथमगन में लैला के पिता के किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। लैला के लोकप्रिय डायलॉग ‘लूसा पा नी’ के साथ फिल्म का जेल सीन एक्टर का सबसे मशहूर सीन है, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा भी गया था। सपोर्टिंग रोल और अपने कॉमेडी भरे किरदारों से विशेश्वर राव ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों काम किया है लेकिन एक्टर आर माधवन की फिल्म 'इवानो ओरुवन' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News