फिल्मों की री-रिलीज पर बोले R Madhavan-'ये सिर्फ एक ट्रेंड है, ज्यादा दिन नहीं चलेगा'

Friday, Feb 14, 2025-08:33 AM (IST)

मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों  नया ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। सालों पहले रिलीज हुई फिल्में पर्दे पर दोबारा रिलीज होकर नई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। हाल ही में सिनेमाघरों में सनम तेरी कसम, तुम्बाड और रॉकस्टार जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता हासिल की। वहीं इसके सामने नई रिलीज फिल्में माथा टेकती नजर आईं। ऐसे में अब एक्टर आर माधवन ने री-रिलीज फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ रहे असर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

आर माधवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक चलन है और लंबे समय तक नहीं चलेगा। 

आर माधवन की साल 2001 में रिलीज हुई भी  रहना है तेरे दिल में पिछले साल अगस्त में दोबारा रिलीज की गई थी। ऐसे में एक्टर ने री-रिलीज फिल्मों को मिल रहे दर्शकों के प्यार को लेकर कहा,"मुझे लगता है कि लोग इसकी पुरानी यादों से ज्यादा जुड़े हुए हैं। वह इन फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के अनुभव को फिर से जीना चाहते हैं। खासकर उन फिल्मों को जिन्हें उन्होंने मूल रूप से सिनेमाघरों में रिलीज होने पर सराहा नहीं था, जैसे रहना है तेरे दिल में और तुम्बाड।"


माधवन ने आगे कहा,“इन सभी फिल्मों को जब पहली बार रिलीज किया गया तो उन्हें ज्यादा सराहना नहीं मिली, लेकिन समय के साथ यह एक लोकप्रिय हिट बन गई। इसलिए, दर्शक ओरिजनल ग्लोरी देखना चाहते हैं और पुरानी यादों का आनंद लेना चाहते हैं। मुझे लगता है कि री-रिलीज अभी कुछ समय चलेगा लेकिन ये गेम चेंजर साबित नहीं होगा।"

बता दें, आर. माधवन ने रहना है तेरे दिल में, शैतान, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में काम किया है। अब एक्टर अपने परिवार के साथ दुबई में रह रहे हैं और वहां आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। आखिरी बार उन्हें जी5 पर आई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ में रेलवे टीटीई की भूमिका में देखा गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News