R Madhavan ने कोरोना काल में खरीदी बोट, कैप्टन का लाइसेंस भी लिया, कहा- लोगों को लगता ये बहुत महंगी

Wednesday, Feb 12, 2025-12:37 PM (IST)

मुंबई. एक्टर आर माधवन बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने निजी जीवन और महामारी के दौरान दुबई में बिताए समय के बारे में खुलकर बात की। रणविजय सिंह द्वारा होस्ट किए गए मैशेबल की दुबई जर्नी सीरीज में माधवन ने बताया कि कैसे वह और उनका परिवार महामारी के दौरान दुबई गए थे और वहां अपने बेटे की स्विमिंग ट्रेनिंग में मदद की। इसके अलावा उन्होंने उस दौरान एक बोट खरीदने का भी खुलासा किया।
 


माधवन ने बताया कि महामारी के दौरान जब वे दुबई में थे, तो उन्होंने अपनी जीवनशैली में कई बदलाव किए। वह कहते हैं कि जब वह छोटे थे, तो अपनी पासबुक में बैंक बैलेंस देखकर पैसे की स्थिति का अंदाजा लगा सकते थे, लेकिन अब डिजिटल बैंकिंग और जटिल प्रक्रियाओं के कारण, यह चीजें काफी बदल गई हैं। 


माधवन ने अपनी फाइनेंशियल असुरक्षा को लेकर कहा, "आजकल, मैं अपने बैंक खाते के बारे में बहुत असुरक्षित महसूस करता हूं। मुझे यह नहीं पता कि मेरे पास कितने पैसे हैं और मैं उन्हें कितनी बार चेक कर सकता हूं, क्योंकि मुझे यह नहीं पता कि बाद में क्या होगा।"

इसके बाद, माधवन ने अपने नए शौक और कैप्टन लाइसेंस के बारे में भी बताया और कहा उन्होंने हाल ही में एक बोट खरीदी और उसका कैप्टन लाइसेंस भी प्राप्त किया। हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि लोग यह मानते हैं कि उन्होंने बड़ी और महंगी याच खरीदी है, लेकिन यह सच नहीं है। माधवन ने कहा, "मेरे पास एक छोटी और सिंपल बोट है, जो मेरे परिवार के लिए काफी है। यह मेरे लिए बहुत मायने रखती है।"

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें हमेशा से बोटिंग के बारे में कुछ नया सीखने की इच्छा थी। वह कहते हैं, "हर नए साल में मैं कुछ नया सीखना चाहता हूं, जिससे उस साल को और खास बना सकूं।" महामारी के दौरान, माधवन ने बोट के कैप्टन का लाइसेंस लेने और बोट चलाने का प्रशिक्षण लिया। उनका मानना है कि यह उतना मुश्किल नहीं है। वह कहते हैं, "अगर आप 10-15 दिन में इसे सीखते हैं और कुछ प्रैक्टिस करते हैं, तो आप आसानी से इसका लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।"

 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News