Brixton Cromwell 1200 खरीदने वाले पहले भारतीय बने आर. माधवन, इतनी है कीमत

Monday, Feb 10, 2025-10:51 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग  से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर आर माधवन इस समय तर्चा में हैं।  उन्होंने एक नई मोटर साइकिल ली है. लेकिन खास बात तो ये है कि ये वो मोटर साइकिल है जो उनसे पहले भारत में किसी के पास नहीं थी। उन्होंने हाल ही में ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 खरीदी है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

PunjabKesari

 

ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 की बात करें तो ये एक ऑस्ट्रियन ब्रांड की मोटर साइकिल है। इसकी पूछ धीरे-धीरे भारत में बढ़ रही है और आर माधवन के लेने के बाद से तो इसकी पॉपुलैरिटी चुटकियों में और भी बढ़ गई है।

PunjabKesari

सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स

यह प्रीमियम क्रूजर बाइक सेफ्टी और कंफर्ट के लिहाज से बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल, गोल TFT डिजिटल डिस्प्ले, इको और स्पोर्ट, दो राइडिंग मोड, KYB सस्पेंशन यूनिट्स देखने को मिलती है।

 


कीमत और वेरिएंट्स?

Brixton Cromwell 1200 की एक्स-शोरूम कीमत 7,84,000 रुपये है। इसके टॉप मॉडल Brixton Cromwell 1200 X की कीमत 9,10,000 रखी गई है। दी गई कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brixton India (@brixton_india)

इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Super Meteor 650 और Triumph Speed Twin 900 जैसी मोटरसाइकिल से है।

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News