पंजाबी फिल्म रब दा रेडियो 2 का ट्रेलर आउट, दिखा इमोशनल फैमिली ड्रामा

Saturday, Mar 09, 2019-02:00 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी एक्टर और सिंगर तरसेम जस्सर और एक्ट्रेस सिमी चहल की अपकमिंग पंजाबी मूवी (Punjabi Film) 'रब दा रेडियो 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस पंजाबी फिल्म (New Punjabi Movies) की कहानी वहीं से शुरु होती है जहां पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी।

 पंजाबी फिल्म रब दा रेडियो 2 की फोटो

PunjabKesari,Punjabi Film,Punjabi Picture,Rabb Da Radio 2 Full Movie,New Punjabi Film,Latest Punjabi Movie Release,Rabb Da Radio Film,पंजाबी फिल्म,न्यू पंजाबी मूवी,नई पंजाबी फिल्म,रब दा रेडियो 2 फिल्म, तरसेम जस्सर  फोटो, सिमी चहल  फोटो

इस पंजाबी फिल्म ट्रेलर (Punjabi Movie Trailer) में दिखा या गया है कि कैसे दोनों शादी के बाद अपनी जिंदगी जीते हैं। गुड्डी (सिमी चहल)अपने नए परिवार के साथ घुलमिल जाती है और नई जिदगी जीती है जबकि मनजिंदर(तरसेम जस्सर) गुड्डी को वैसे ही रहने के लिए कहता है जैसे वह शादी से पहले थी। 

PunjabKesari,PunjabKesari,Punjabi Film,Punjabi Picture,Rabb Da Radio 2 Full Movie,New Punjabi Film,Latest Punjabi Movie Release,Rabb Da Radio Film,पंजाबी फिल्म,न्यू पंजाबी मूवी,नई पंजाबी फिल्म,रब दा रेडियो 2 फिल्म, तरसेम जस्सर  फोटो, सिमी चहल  फोटो

बता दें कि रब दा रेडियो (Rabb Da Radio) 2018 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है। वहीं जस्स ग्रेवाल ने कहानी लिखी है।

PunjabKesari, PunjabKesari,Punjabi Film,Punjabi Picture,Rabb Da Radio 2 Full Movie,New Punjabi Film,Latest Punjabi Movie Release,Rabb Da Radio Film,पंजाबी फिल्म,न्यू पंजाबी मूवी,नई पंजाबी फिल्म,रब दा रेडियो 2 फिल्म, तरसेम जस्सर  फोटो, सिमी चहल  फोटो

फिल्म में तरसेम और सिमी के अलावा बीएन शर्मा, अवतार गिल, निर्मल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी सांघा, गुरप्रीत भंगू, शिवेंद्र महाल, सुनीता धीर, तानिया और बलजिंदर कौर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी।

PunjabKesari,PunjabKesari,Punjabi Film,Punjabi Picture,Rabb Da Radio 2 Full Movie,New Punjabi Film,Latest Punjabi Movie Release,Rabb Da Radio Film,पंजाबी फिल्म,न्यू पंजाबी मूवी,नई पंजाबी फिल्म,रब दा रेडियो 2 फिल्म, तरसेम जस्सर फोटो, सिमी चहल फोटो

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News