राधिका आप्टे भी झेल चुकी हैं रिजेकशन, ओवरवेट के कारण एक मूवी से धोना पड़ा था हाथ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Friday, Apr 14, 2023-03:39 PM (IST)

मुंबई। राधिका आप्टे बेहद ही बोल्ड और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। राधिका अपने हर एक रोल को बखूबी प्ले करती हैं फिर चाहे वो किसी आम लड़की का हो या एक पुलिस का। जल्द ही राधिका अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिसेज अंडरकवर’ में नज़र आएंगी, यह 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी टैलेंटेड और खूबसूरत होने के बाद भी एक्ट्रेस को रिजेकशन का सामना करना पड़ा था। जी हां, राधिका ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके शुरुआती टाइम में उन्हे ओवरवेट होने के कारण एक फिल्म से हाथ तक धोना पड़ गया था।

राधिका आप्टे ने खुलासा किया कि, 'उन दिनों मेरा वजन तीन से चार किलो ज्यादा था। उन दिनों मुझे अक्सर मेरे बॉडी के कुछ हिस्सों को बदलने के लिए कहा जाता था। तब मुझे एक फिल्म से भी हाथ धोना पड़ गया था।' राधिका आप्टे ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'मुझसे कहा जाता था कि तुम्हारी नाक बड़ी क्यों नहीं है और ब्रेस्ट छोटे क्यों हैं। हालांकि अब हम लोग इन सब के बारे में बात कर सकत हैं। उस टाइम हमारे पास सपोर्ट सिस्टम भी नहीं था और अवेयरनेस की बहुत कमी थी, शायद इसी वजह से उनकी बॉडी का मजाक उड़ाया जाता था।'


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News