मुंबई नहीं गांव की मिट्टी में रुबीना कर रही है जुड़वा बच्चों की परवरिश, जीवा-एधा ने मम्मी-पापा संग वेलनेस सेंटर में गुजारा दिन

Monday, Jan 06, 2025-11:28 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के चर्चित कपल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को प्यारी सी जुड़वा बेटियों  जीवा और एधा के पेरेंट्स हैं। कपल को अक्सर काम से ब्रेक लेकर लाडलियों के साथ वक्त बिताते दिखा गया है।

PunjabKesari

इस समय कपल अपनी  जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के साथ फैमिली ट्रिप पर गईं। छुट्टियों के साथ उन्होंने नए साल 2025 का जश्न मनाया।परिवार ने मिलकर प्यार और शांति के साथ एक वेलनेस सेंटर का दौरा किया। रुबीना ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलकियां शेयर कीं जिसमें उन्होंने सबकुछ दिखाया।

PunjabKesari

उन्होंने लिखा- '2025 प्यार और शांति के साथ आया है। वेलनेस सेंटर में हमने जो आनंद अनुभव किया वह हमेशा हमारे साथ रहेगा। जो खाना हमारे लिए तैयार किया गया था, उसने हमारी यादों में एक मीठा स्वाद छोड़ दिया है।'

PunjabKesari

रुबीना ने हाल ही में बेटियों को लेकर कहा था- जब हम फैमिली प्लान कर रहे थे और जब भी हम अपने बच्चों के साथ फैमिली की बात करते थे, तब हम दोनों ही बहुत ज्यादा ध्यान रखते थे कि हमें बच्चे के साथ क्या करना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने पारस के साथ पॉडकास्ट में कहा- 'हमें उन्हें साफ माहौल देना है। वो मिट्टी में खेलें, वो एक विनम्र जगह पर पले बढ़ें, वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहें और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News