राहा की मम्मी का बर्थडे...केक देख इंप्रेस हुईं आलिया भट्ट, नो मेकअप लुक में खूबसूरत दिखीं ''मिसेज कपूर''
Saturday, Mar 16, 2024-12:50 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 15 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर आलिया को परिवार और फैंस ने ढेर सारी बधाई दी। इतना ही नहीं आलिया भट्ट के बर्थडे के मौके पर पैप्स ने खास प्लान किया। वह केक के साथ आलिया भट्ट को सरप्राइज देने पहुंचे।
पैप्स ने केक पर जो शब्द लिखे थे उसे पढ़ एक्ट्रेस काफी इंप्रेस हो गईं।
दरअसल केक पर लिखा था, 'राहा की मम्मी का बर्थडे' बस ये पढ़ आलिया भट्ट कहने लगी कि उन्हें ये केक और आइडिया बहुत अच्छा लगा है।
फिर पैप्स ने मिलकर आलिया का जन्मदिन मनाया।एक्ट्रेस ने केक भी खाया और सबके साथ तस्वीरें क्लिक की। इस तरह ये बर्थडे काफी खास रहा।
लुक की बात करें तो आलिया ब्लैक ट्राउजर के साथ व्हाइट स्पैगिटी टाॅप और जैकेट में कूल लगीं। इस दौरान एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक देखने को मिला। उनका ये अंदाज काफी इंप्रेसिव था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही 'जिगरा' फिल्म लेकर आ रही हैं। इसके अलावा वह एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाली हैं। फिल्म का नाम 'लव एंड वॉर' है। इस बार तो वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ दिखेंगी।