राहुल वैद्य से नाराज हैं विराट कोहली! इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक,सिंगर बोले-''समझ नहीं आया कि भाई ने कनेक्शन क्यों काटा''

Tuesday, Dec 24, 2024-01:01 PM (IST)

मुंबई: सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि सिंगर को इसके पीछे की वजह ही नहीं पता है। 

PunjabKesari

दरअसल, हाल ही में, राहुल से किसी पैपाराजी ने पूछा कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर क्यों ब्लॉक किया। वैद्य ने जवाब दिया- 'आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया।' उन्होंने कन्फ्यूजन जताते हुए कहा-'समझ में नहीं आया कि कोहली ने उनका ऑनलाइन कनेक्शन काटने का फैसला क्यों किया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

काम की बात करें तो राहुल जल्द ही लाफ्टर सैफ के सीजन 2 में नजर आएंगी। राहुल ने शो की शूटिंग शुरू कर दी हैं। इसके अलावा राहुल वैद्य 'इंडियन आइडल' और 'बिग बॉस 14' (रनर-अप) को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं में रहे। 

PunjabKesari
पर्सनल लाइफ की बात करें तोराहुल ने साल 2021 में दिशा परमार से शादी की । राहल वैद्य और दिशा परमार की बेटी का जन्म 20 सितंबर 2023 को हुआ जिसका नाम नव्या वैद्य है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News