इंडिगो की फ्लाइटें अचानक ठप होने से परेशान हुए राहुल वैद्य, निया शर्मा से लेकर अंजलि अरोड़ा ने निकाली भड़ास

Friday, Dec 05, 2025-04:49 PM (IST)

मुंबई. देश की प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो ने गुरुवार पूरे देश में करीब 550 फ्लाइट कैंसिल कर दीं। उड़ाने अचानक ठप पड़ने के बाद यात्रियों की हालत बेहाल हो गई। कई लोग एयरपोर्ट पर घंटों से फंसे हुए हैं, वहीं टिकटों की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल ने लोगों को झटका दे दिया है। आम यात्री ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स भी बीच में फंस गए और अब उन्होंने एयरलाइन पर गुस्सा निकाला है। निया शर्मा, राहुल वैद्य, अली गोनी और अंजलि अरोड़ा के अलावा महेश बाबू के सौतेले भाई और तेलुगू एक्टर नरेश विजय कृष्णा को फ्लाइट कैंसिल होने का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

 

निया शर्मा ने इंडिगो एयरलाइन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'एयरपोर्ट पर आज का दिन बहुत ही अफरा-तफरी वाला रहा। लोग फंसे हुए हैं। मुझे अभी-अभी सबसे महंगी डोमेस्टिक फ्लाइट का टिकट मिला है और मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं अपनी मंजिल तक पहुंच पाऊंगी या नहीं। इसलिए, अच्छे की उम्मीद कर रही हूं।' 

PunjabKesari

इतना ही नहीं, निया शर्मा ने डोमेस्टिक ट्रैवल के लिए भारी कीमत चुकाने पर भी अपना गुस्सा निकाला और अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरा बोर्डिंग पास 54 हजार का है, और यह एक घरेलू यात्रा है।' 


फिर एक दोस्त का शुक्रिया अदा करते हुए निया ने आगे लिखा, 'मुझे इस फ्लाइट में बिठाने के लिए शुक्रिया, जैसे भी हो, अब उम्मीद है कि आप सब भी पहुंच जाओगे। नहीं तो बाल, मेकअप और कपड़ों के बिना क्या ही कर लूंगी मैं।'

PunjabKesari


राहुल वैद्य को 4.2 लाख रुपये का झटका लगा। उन्होंने एयरलाइन का नाम लिए बिना इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'उड़ान भरने के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक रहा आज का दिन। और आज रात कोलकाता में हमारा एक शो है, और अभी भी नहीं पता कि हम वहां कैसे पहुंचेंगे।' इसके साथ ही एक्टर ने बोर्डिंग पास हाथ में पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि इन सभी के लिए उन्हें 4.2 लाख रुपये चुकाने पड़े हैं।

 

अली गोनी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'अब समय आ गया है कि भारत में एक और डोमेस्टिक एयरलाइंस होनी चाहिए। पूरे देश की बुरी हालत कर दी इंडिगो ने। और सोने पर सुहागा ये कि बाकी एयरलाइंस ने कीमतें तीन गुना कर दी। क्या चोर एविएशन है यार हमारे यहां। विश्वास नहीं होता।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

अंजलि अरोड़ा कई घंटे फंसी रहीं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रात के डेढ़ बजे लेकर शाम के 7 बज गए हैं। तब जाकर दिल्ली पहुंची। इस पर उन्होंने लिखा- इतना बुरा ना मेरे साथ कभी नहीं हुआ। जो भी लोग इंडिगो का इंतजार कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि भाई इंडिगो वाले पागल बना रहे हैं, पागल। अगर वो आपको बोलें ना कि आपकी फ्लाइट डिले है, तो डिले नहीं है वो बल्कि कैंसिल हो चुकी है। वो आपको बोलेंगे कि एक घंटे बाद है, दो घंटे बाद है। और वहां बोर्ड पर लिखा भी आएगा ऑन टाइम। लेकिन उस पर विश्वास मत करना। किसी और एयरलाइन का आपको कोई भी टिकट मिलता है, तो जाकर बुक कर दो और बस अपने घर चले जाओ।'

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News