राहुल वैद्य ने शेयर की बेटी की प्यारी सी झलक, हाथ में नजरिया बांधे दिखीं नन्हीं परी

Tuesday, Oct 17, 2023-02:50 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी बेटी की देखभाल में व्यस्त हैं। दिशा ने 20 सितंबर को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था।

PunjabKesari

 

16 अक्टूबर, 2023 को राहुल वैद्य ने अपनी बेटी और पत्नी दिशा परमार की एक मनमोहक तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

तस्वीर में दिशा न्यूबाॅर्न बेबी का हाथ थामें नजर आ रही हैं। कपल की लाडली ने एक प्यारी सी नजरिया (एक काली डोरी जो किसी व्यक्ति को बुरी नजर से दूर रखने के लिए बनाई जाती है) पहनी हुई थी।

PunjabKesari

25 सितंबर, 2023 को दिशा परमार ने अपने नए पिता राहुल की अपनी बच्ची के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। हालांकि, उन्होंने फूल वाली इमोजी से बच्ची का चेहरा छिपा लिया। तस्वीर में हम देख सकते हैं कि राहुल अपनी बेटी को प्यार से देख रहे हैं, जो सो रही थी।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News