न्यूयॉर्क के कॉन्सर्ट में Raja Kumari ने गाया 'जवान' का थीम सॉन्ग, शाहरुख खान के फैंस का दिखा क्रेज

Thursday, Jul 27, 2023-11:35 AM (IST)

मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’  इन दिनों खूब चर्ची में हैं। फिल्म से मेन कास्ट के फर्स्ट लुक सामने आ चुकें हैं। हाल ही में फिल्म का प्रिव्यू वीडियो रिलीज हुआ था जिसमें एक जबरदस्त गाना भी था जो की ग्रैमी पुरस्कार नॉमिनेटेड रैपर राजा कुमारी ने अपनी आवाज में गाया है। अब रैपर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा कुमारी वही प्रिव्यू सॉन्ग न्यूयॉर्क में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गाती नजर आईं।

राजा कुमारी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहें हैं। रैपर ने बहुत ही एनर्जेटिक वॉइस में ये गाना गाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर स्टेज पर गाने की कुछ लाइन्स गाती नजर आ रहीं है और इसी ते साथ पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता नजर आ रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan Universe (@srkuniverse)

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुए कॉन्सर्ट की फोटोज राजा कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। आपतो बता दें कि रैपर राजा कुमारी को काफी लोग पसंद और फॉलो करतें हैं। रैपर के गाने बहुत ही मीनिंगफुल होते है। शाहरुख खान की फिल्म में गाना गाना राजा कुमारी के लिए भी गर्व की बात है। 


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News