''लगता था रजनीकांत और अमिताभ को एक्टिंग नहीं आती..दोनों एक्टर्स की एक्टिंग देख हैरान रह गए थे ये साउथ स्टार
Monday, Feb 10, 2025-06:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_06_032119014amitabh.jpg)
मुंबई. एक्टर एलेन्सियर ले लोपेज को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। हालांकि, इस फिल्म में एलेन्सियर ने छोटा रोल निभाया था। यह उनके करियर का पहला मौका था जब उन्हें सुपरस्टार रजनीकांत और महानायक अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। अब, एक इंटरव्यू में उन्होंने दोनों एक्टर्स के साथ अपने अनुभव को शेयर किया और यह बताया कि फिल्म के सेट पर उनके साथ काम करना उनके लिए कैसा था।
एलेन्सियर ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "जब मुझे मुंबई के लिए फ्लाइट की टिकट मिली और मुझे एक पांच सितारा होटल में रुकने का मौका दिया गया, तो मैं काफी उत्साहित था। वहां एक शॉट के दौरान मुझे जज के रूप में बैठना था और मेरे सामने रजनीकांत सर और अमिताभ बच्चन थे।" एलेन्सियर ने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को एक्टिंग नहीं आती थी, लेकिन दोनों की एक्टिंग देखकर वह हैरान रह गए।
एलेन्सियर ने अपनी कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा, "मैंने कॉलेज के दिनों में रजनीकांत सर को हेलीकॉप्टर के घूमते हुए ब्लेड्स को अपने दांतों से रोकते देखा था और तब मुझे यह जानने की इच्छा थी कि वह कैमरे के सामने कैसे एक्टिंग करते हैं।" वह बताते हैं कि ‘वेट्टैयन’ के सेट पर रजनीकांत की अदाकारी को देखकर वह हैरान रह गए। खासकर एक शॉट के दौरान जब उन्होंने रजनीकांत की बॉडी लैंग्वेज और उनके अभिनय के तरीके को देखा, तो वह काफी प्रभावित हुए।
इस शॉट में रजनीकांत को कोर्टरूम से बाहर आते हुए दिखाया गया था, और अमिताभ बच्चन को शेर की तरह दहाड़ते हुए आना था। एलेन्सियर ने बताया, "मुझे इस सीन में यह एक्टिंग करनी थी कि मैं चौंक जाऊं, और यह सब देखकर मुझे एहसास हुआ कि हम इन दोनों को एक्टिंग में मात नहीं दे सकते।"
रजनीकांत और अमिताभ का अभिनय था बेमिसाल
एलेन्सियर ने कहा, "इस सीन के बाद मुझे यह समझ में आया कि हम इन दोनों के जैसे बेहतरीन अभिनय नहीं कर सकते। हम उनके स्तर तक नहीं पहुंच सकते, क्योंकि हमारे पास उतनी काबिलियत नहीं है।" उन्होंने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "हम सिर्फ दिलीश पोथन, शरण वेणुगोपाल और राजीव जैसी फिल्मों में ही अच्छा अभिनय कर सकते हैं, लेकिन रजनीकांत और अमिताभ जैसे कलाकारों का स्तर कुछ और ही है।"
बता दें, एलेन्सियर ले लोपेज को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए ‘अप्पन’ जैसी फिल्मों से पहचाना जाता है।