Wedding Pics: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ने की दूसरी शादी, दूल्हा भी है तलाकशुदा
Monday, Feb 11, 2019-01:27 PM (IST)

चेन्नई. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने 11 फरवरी को दूसरी शादी कर ली है। सौंदर्या ने सोमवार सुबह एक्टर विशागन वनांगामुदी से चेन्नई के द लीला होटल पैलेस में शादी की। शादी के बाद की फोटोज सामने आ गई है। फोटो में रजनीकांत और उनकी पत्नी लता भी दिखाई दे रही हैं।
इससे पहले शादी की सभी रस्मों को प्राइवेट रखा गया था। रजनीकांत की बेटी की शादी थी तो कई सेलेब्रिटी वहां नजर आए। इस दौरान रजनीकांत के एक्टर दामाद धुनष और दोस्त कमल हासन भी मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि पहले पति से तलाक के बाद सौंदर्या की यह दूसरी शादी है। वहीं, एक्टर विशागन की भी पहली शादी टूट चुकी हैं और सैंदर्या से उन्होंने दूसरी शादी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सौंदर्या रजनीकांत की शादी की तस्वीरें जारी की हैं।