मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र...सुहागन की तरह सजीं तलाकशुदा धनश्री,रेड साड़ी में खूबसूरत लगी Yuzi की Ex बीवी
Monday, Jul 28, 2025-01:52 PM (IST)

मुंबई: धनश्री वर्मा का जब से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ है तब से ही दोनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। एक ओर जहां क्रिकेटर के लंदन में रूमर्ड गर्लफ्रेंड महविश के साथ बर्थडे मनाने के वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ धनश्री का सुहागन की तरह सज- संवरकर फोटोशूट करवाना लाइमलाइट में आ गया। दरअसल, धनश्री ने साड़ी लुक में कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जहां रेड साड़ी के साथ मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनने वाला अंदाज चर्चा में है।
धनश्री के लाल साड़ी लुक की ही बात करें तो साड़ी पर सुनहरे धागों से जरी का काम हुआ है और इसे खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न से सजाया गया। जहां साड़ी के बॉर्डर को हैवी लुक दिया तो पल्लू को भी बेल से भारी- भरकम बना दिया। साड़ी के साथ हसीना ने प्लेन 3/4 स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया।
गले में ग्रीन मोतियों वाला हार, मैचिंग इयररिंग्स और रिंग पहन धनश्री ने लुक को पूरा किया। हाथ में लाल चूड़ा, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहन वह अपने लुक से एकदम नई नवेली सुहागन वाली वाइब्स दे गईं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।