जिम में बॉक्सिंग ड्रिल्स, लेग वर्कआउट, वेट लिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइज़ करते दिखे राकेश रोशन, 75 की उम्र में भी जबरदस्त जोश
Tuesday, May 27, 2025-12:44 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर-फिल्मकार राकेश रोशन ने अपने काम के अलावा सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने वर्कआउट का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम में वर्कआउट करते हुए एक प्रेरणादायक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में 75 वर्षीय राकेश को बॉक्सिंग ड्रिल्स, लेग वर्कआउट, वेट लिफ्टिंग, और बैटल रोप एक्सरसाइज़ करते हुए देखा जा सकता है। वे अपने ट्रेनर के साथ जिम में स्ट्रेचिंग से लेकर हैवी वेट्स के साथ स्क्वाट्स तक हर एक्सरसाइज़ को पूरा जोश और जुनून के साथ करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, इससे सिर्फ आप स्वस्थ ही नहीं बल्कि हर दिन खुद को सर्वश्रेष्ठ महसूस करते हैं। राकेश ने इस वीडियो से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उम्र कभी भी जज़्बे और अनुशासन के आगे बाधा नहीं बन सकती। वहीं, उनके इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैंस तक इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
उनके इस वीडियो पोस्ट पर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी, हर हर महादेव!सुनील शेट्टी ने 'दिल' इमोजी भेजकर सराहना व्यक्त की। विक्की कौशल के पिता एवं निर्देशक शाम कौशल ने लिखा, क्या बात। बेहद प्रेरणादायक, राकेशजी।