कैंसर से जंग हारी मशहूर सिंगर, 44 की उम्र में ली अंतिम सांस
Saturday, May 17, 2025-11:21 AM (IST)

मुंबई: कैंसर ने अब तक ना जाने कितने फिल्म स्टार्स की जान ली है। अब एक बार फिर 44 साल की उम्र में जानी-मानी सिंगर कैंसर से जंग हार गई है। जी हां, ये सिंगर असमिया सिंगर गायत्री हजारिका है। उन्होंने 16 मई को गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में आखिरी सांस ली।
कोलन कैंसर से सिंगर जंग लड़ रही थी और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। महज 44 साल की उम्र में गायत्री हजारिका ने शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे दम तोड़ा। गायत्री हजारिका के निधन की खबर से संगीत जगत में मातम पसर गया है और हर कोई सिंगर के निधन पर शोक जता रहा है।
Gayatri Hazarika’s lilting voice and effortless grace had long captivated Assam — myself included. _“Sorapate Paate Phagun Name”_ has echoed through many of my springs. Her passing leaves a silence deeply felt.
— Aimee Baruah (@AimeeBaruah) May 16, 2025
Though she may no longer be with us in the physical realm, I know… pic.twitter.com/uJMARPV42E
नेमकेयर हॉस्पिटल के प्रबंध डायरेक्टर डॉक्टर हितेश बरुआ ने सिंगर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा- 'यह हम सभी के लिए बहुत दुखद दिन है। हमने गायत्री हजारिका को खो दिया है। वो कैंसर से पीड़ित थीं और हमारे अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था और कल उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।'
बताया जा रहा है कि फेमस असमिया सिंगर गायत्री हजारिका के पार्थिव शरीर को शाम 6 से 8 बजे तक AASU मुख्यालय स्वाहिद न्यास में सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखा जाएगा।