मां के निधन के बाद मीडिया के सामने खूब रोती गिड़गिड़ाती नजर आई राखी, बोलीं-मैं बहुत डिस्टर्ब हूं, मेरी शादी खतरे में..
Thursday, Feb 02, 2023-11:17 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस राखी सावंत के सिर से कुछ दिनों पहले ही मां का साया उठ गया है। मां को खोने से राखी काफी टूट गई हैं। उनके निधन के बाद एक्ट्रेस खूब रोती बिलखती नजर आई थीं। वहीं मां के निधन के 4 दिन बाद ड्रामा क्वीन पहली बार मीडिया के बीच स्पॉट हुईं। इस दौरान राखी काफी परेशान दिखीं और बताया कि उनकी शादी खतरे में है।
बुधवार शाम मीडिया के कैमरे में कैद हुई राखी सावंत कहती दिखीं, ‘मेरी शादी खतरे में है। मुझे मेरी शादी बचानी है। शादी कोई मजाक या खेल नहीं है। किसी को क्या मिलता है मेरी जिंदगी में आकर। किसी को क्या मिल रहा है, जो मेरी शादीशुदा जिंदगी में आ रहा है। मुझ पर जुल्म मत करो। मैं बहुत डिस्टर्ब हूं।’
इस दौरान राखी काफी रोती बिलखती नजर आईं। यह भी दिखीं कि खुदा मुझे मार क्यों नहीं देता। इस वीडियो को देख राखी के फैंस काफी चिंतित और भावुक हो रहे हैं। वे कमेंट कर राखी को हिम्मत दे रहे हैं।
बता दें, जुलाई 2022 में राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी खान संग गुपचुप शादी रचाई थी, जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले ही किया कर ली है। उन्होंने शादी के बाद धर्म बदल लिया है और नाम बदलकर फातिमा कर लिया है।