लाल जोड़ा पहन 58 साल के मुफ्ती संग निकाह रचाने पाकिस्तान निकलीं राखी सावंत,एक्ट्रेस को एयरपोर्ट लेने पहुंचीं हानिया आमिर
Monday, Feb 10, 2025-11:49 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_49_001647843rakhiww.jpg)
मुंबई: दो बार प्यार में धोखा खा चुकी काॅन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों फिर से अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। जी हां, बीते दिनों उन्होंने हामी भरी थी कि वह पाकिस्तान के डोडी खान से शादी करने जा रही हैं, लेकिन एक वीडियो बनाकर डोडी खान ने कहा कि वह राखी से शादी नहीं कर सकते।
डोडी के बाद धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती ने राखी के सामने शादी का प्रस्वात रखा। वहीं अब राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस देखकर लग रहा है कि वह सच में पाकिस्तान शादी ही करने जा रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में सजी नजर आ रही हैं। वह फ्लाइट में दुल्हन के लिबास में चढ़ती हैं। वहीं उनके फ्लाइट में आते ही एक पैसेंजर ने कहा कि वह उनके लिए गाना गाना चाहता है।
तभी राखी कहती हैं कि हां गाओ। पैसेंजर अलग सुर और लिरिक्स बदलते हुए गाता है कि 'बाबुल की दुआएं लेती है जा तुझको पति कंगाल मिले। मायके की कभी ना याद आए ससुराल में तुम्हें इतनी मार पड़े।' राखी सावंत जैसे ही इस गाने को सुनती हैं वह पैसेंजर को धक्का मार देती हैं।
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हानिया आमिर राखी के स्वागत को बेताब नजर आ रही है। हानिया आमिर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में हानिया हाथ में 'राखी जी' के नाम का कार्ड बोर्ड लेकर एयरपोर्ट के बाहर उनका इंतजार करती नजर आ रही हैं। हानिया ने अपने हाथों में एक पोस्टर पकड़ा हुआ है जिसमें लिखा है 'राखी जी मैं यहां हूं'।हानिया की ये फोटो देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह राखी सावंत का स्वागत करने को बेताब हैं।