कैंसर से जूझ रहीं राखी की मां की मदद के लिए आगे आए सलमान,हाॅस्टिपल से वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस की मम्मी बोलीं-''थैंक यू बेटा''

Friday, Feb 26, 2021-11:33 AM (IST)

मुंबई: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की मां जया इस वक्त कैंसर की जंग लड़ रही हैं।राखी सावंत की मां इन दिनों मुंबई स्थित एक हाॅस्पिटल में है। राखी की मां से मिलने कश्मीरा शाह और संभावना सेठ जैसे कई स्टार्स हाॅस्पिटल में पहुंची।

PunjabKesari

वहीं सलमान खान ने राखी की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया,जिसके लिए राखी की मां एक्टर को धन्यवाद कह रही हैं और उनके लिए ढेर सारी दुआएं करती दिख रही हैं।वीडियो में राखी हॉस्पिटल के कमरे में मां के साथ नजर आ रही हैं।  

PunjabKesari

राखी की मां वीडियो में कह रही हैं- 'सलमान-सोहेल बेटे शुक्रिया। मैं फिलहाल अस्पताल में हूं, मेरी कीमोथेरेपी चल रही है। मेरी 4 थेरेपी पूरी हो चुकी हैं,2 और बाकी हैं। उसके बाद मेरा ऑपरेशन होगा। मैं आपकी सफलता के लिए दुआ करती हूं, ईश्वर आपके साथ है। भगवान आपके सारे सपने पूरे करे।'

Bollywood Tadka

इससे पहले राखी सावंत ने 'बिग बॉस 14' के फिनाले पर सलमान संग खींची गईं तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और साथ में लिखा- 'मेरे भगवान समान भाई, किंग ऑफ किंग सलमान खान। भगवान उन्हें सारी खुशियां दें और उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाएं।'

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News