तुम हो तो मैं हूं...कैंसर से जूझ रही Dipika Kakar ने पति के लिए लिखा पोस्ट, ICU के बाहर थामा हाथ और हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोए थे शोएब

Saturday, Jun 21, 2025-02:15 PM (IST)

मुंबई: 20 जून को शोएब इब्राहिम ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है जिसने फैंस को भावुक कर दिया। इमोशनल पोस्ट में दीपिका ने अपने दिल की बात कही और शोएब को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। दरअसल, बीते दिनों में दोनों बहुत मुश्किलों से गुजरे हैं और उनके लिए ये काफी भारी रहा है क्योंकि दीपिका की हाल ही में ट्यूमर की सर्जरी हुई है। ऐसे में उन्होंने अपने इस पोस्ट पर अपना प्यार उड़ेल के रख दिया है। 

PunjabKesari

दीपिका कक्कड़ ने कई तस्वीरें शेयर कीं। अस्पताल में हाथ पकड़े हुए, अपने बेटे के साथ मुस्कुराते हुए और जन्मदिन के केक के सामने गले मिलते हुए। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'उस आदमी का जश्न मना रही हूं जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है... @shoaib2087 तुम हो तो मैं हूं... तुमसे ही मैं हूं।' 

PunjabKesari

दीपिका ने आगे कहा- 'आप मेरे सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं, मेरा हाथ कसकर थामे रहे हैं, आपकी आंखें मुझे बता रही हैं कि मैं यहीं हूं। आपका टच मुझे वह सारी ताकत दे रहा है जिसकी मुझे जरूरत है। पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है। हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना। मेरा स्कैन के लिए बहुत डरना, सर्जरी का दिन... आईसीयू के दिन... आप रातों से सोए नहीं हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि कैसे शोएब इब्राहिम ने उनका ख्याल 'एक छोटे बच्चे की तरह' रखा और आगे कहा- 'अब भी जब मैं घर वापस आती हूं तो मैं करवट भी बदलूंगी तो आप उठ जाते हैं… यह देखने के लिए कि मैं ठीक हूं। तो यहां उस आदमी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो न केवल मुझे प्यार करता है बल्कि मुझे अपने प्यार से लपेटता है… अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको… हर दुआ में आपका नाम है।'

PunjabKesari

बता दें कि दीपिका कक्कड़ की तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब थी जिसे लेकर उनके फैंस बेहद परेशान थे।उनके पति शोएब ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर है। दीपिका की लिवर सर्जरी हो चुकी है और वो घर वापस आ चुकी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News