एक्स पति आदिल की शादी की खबर सुन शाॅक्ड राखी सावंत, बोलीं- '5-6 शादियां कर चुका, कोई सोमी को बचाए'

Friday, Mar 08, 2024-12:58 PM (IST)

मुंबई: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान एक बार फिर से घर बसा लिया है। आदिल ने बिग बाॅस 12 फेम सोमी खान संग 3 मार्च 2024 को जयपुर में शादी रचाई। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की बैं। तस्वीरों में आदिल कुर्ता पजामे में काफी जच रहे हैं। उन्होंने पगड़ी से लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

 

वहीं  सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सोमी खान बला की खूबसूरत लग रही हैं। पिया के नाम की मेहंदी, मांग टीका, नथ, सोने का हार, ईयरिंग्स,  दुल्हन बनीं सोमी के लुक को चार चांद लगा रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं अब एक्स पति की दूसरी शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है। राखी ने कहा- 'ये शॉकिंग है, उन्होंने अभी तक मुझसे तलाक नहीं लिया है। मुझसे पहले भी आदिल ने 5-6 शादियां की हैं, उन लड़कियों ने भी तलाक नहीं दिया, वे सभी टॉर्चर के बाद भाग गईं और उन सबने मुझे कॉन्टैक्ट किया थ।'

 

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए राखी ने कहा-'मैं सोमी के बारे में जानकर हैरान हूं, आदिल ने मुझे 1 साल तक खूब डराया है और कितनी धमकियां दी। अब वो उसके साथ भी यही सब करेगा, उसने मेरे पैसे लूट लिए, मुझे सड़कों पर ला खड़ा किया। वो पहले सोमी के साथ पता नही कौनसे सेटलमेंट की बातें करता था। कोई उस लड़की को बचाए।'

PunjabKesari

 

 आदिल ने सोमी संग अपनी शादी की खबर को कंफर्म किया है। एक वेब पोर्टल को दिए  इंटरव्यू में आदिल ने कहा-'हां ये सच है।हमने शादी कर ली है। 3 मार्च को हमने Mysore में शादी की।'

PunjabKesari

 

बता दें कि सोमी खान बिग बॉस 12 में नजर आई थीं। उन्होंने अपनी बहन सबा खान के साथ एंट्री ली थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News