''मुझे वो सच्ची लगती हैं..गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर बोलीं राखी सावंत, कहा- कहीं न कहीं उसने बहुत कुछ सहा होगा
Sunday, Nov 09, 2025-05:35 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड कपल सुनीता आहुजा और गोविंदा के रिश्ते पर टिप्पणी की। राखी ने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की तारीफ में कई बातें की। तो आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा...

राखी ने सुनीता आहूजा को “राखी सावंत 2.0” बताते हुए कहा, “मेरे बाद अगर कोई बिंदास है, तो वो सुनीता जी हैं। जैसे 24 कैरेट गोल्ड होता है, वैसे ही सुनीता जी गोल्ड हैं। मस्त हैं, मुझे बहुत पसंद हैं।” उन्होंने कहा कि वो सुनीता के व्लॉग्स भी देखती हैं और उनकी खुलकर बोलने की आदत को सैल्यूट करती हैं।
सुनीता की हिम्मत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “हर इंसान को बोलने का हक है। औरत मर जाती है, दफन हो जाती है, लेकिन उसकी आत्मा बोल नहीं पाती। सुनीता जी जो ठीक लगता है, वो बोलती हैं। अब उनका पीरियड चला गया सब सहने का पति स्टार नहीं रहे, तो अब वो दिल खोलकर बोल रही हैं। कहीं न कहीं बहुत कुछ सहा होगा। मुझे वो सच्ची लगती हैं।”

गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर राखी ने कहा, “ची ची भैया से मैं स्ट्रगल के दिनों में कई बार मिली। गाने किए, शोज किए, लेकिन उन्होंने मुझे नजर उठाकर भी नहीं देखा। पूरी बॉलीवुड की सोहन पापड़ी तो मैं हूं!”
सुनीता और गोविंदा का रिश्ता
बता दें, सुनीता आहूजा और गोविंदा की पर्सनल लाइफ कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। सुनीता ने खुद अपने पति को लेकर कई बार शॉकिंग खुलासे किए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि तुम अगले जन्म में तुम मेरे बेटे बनकर पैदा होना, तू मुझे पति नहीं चाहिए। पत्नियों से ज्यादा तो ये लोग एक्ट्रेसेस के साथ जिंदगी बिता देते हैं। आदमियों ने क्या कोई अमृत पिया है? जो करना है करे और बीवी घर मैं बैठे रहे? आप इमोशनली एक इंसान को प्यार करते हो, फिर बाद में आप उसको चीट करते हो, ये बिलकुल भी सही नहीं है। जब एक औरत की दिल से हाय निकलती है ना तो उसे तो फिर भगवान भी नहीं बचा सकता।'
