Raksha Bandhan 2024: Sara Ali Khan से लेकर Sanjay Dutt ने परिवार संग मनाया त्योहार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
Monday, Aug 19, 2024-06:04 PM (IST)
मुंबई: रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। संजय दत्त से लेकर वरुण धवन तक ने अपनी बहनों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस त्योहार को अपने भाइयों इब्राहिम और जेह अली खान के साथ मनाया। करीना कपूर की गोद में बैठकर जेह ने सारा अली खान से राखी बंधवाई और एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत फोटोज साझा कीं, जिसमें वह योलो कलर के सूट में नजर आईं, जबकि करीना कपूर खान पिंक सूट में खूबसूरत दिखाई दी।
वहीं खुशी कपूर ने अपने भाई अर्जुन कपूर और चचेरी बहन शनाया कपूर के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। तीनों एक साथ मस्ती करते दिखाई दिए।
एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी बहन अंजली के साथ राखी बांधने की तस्वीरें शेयर की और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
एक्टर संजय दत्त ने अपनी दोनों बहनों, प्रिया और नम्रता के साथ रक्षाबंधन की तस्वीरें पोस्ट कीं और उन्हें अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। इस तरह, फिल्मी सितारे भी इस पर्व को परिवार और प्यार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।