लो चली मैं अपने देवर की बारात लेकर..ब्लैक शेड्स और सिल्वर टोंड ब्लिंगी शरारा में खूबसरत लगीं रकुल प्रीत, पति संग जमकर नाचीं एक्ट्रेस
Tuesday, Feb 04, 2025-11:41 AM (IST)
मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। कुछ सालों तक डेट करने के बाद पिछले साल दोनों ने शादी कर ली। अब जैकी के चचेरे भाई विक्की भगनानी अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिद्धराज से शादी रचाई। दोनों की शादी और प्री-वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे।
हाल ही में रकुल देवर की बारात में शामिल हुईं। देवर की बारात में रकुल पति दैकी संग जमकर थिरकीं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो रकुल सिल्वर टोंड ब्लिंगी शरारा में दुल्हन को भी टक्कर देखती नज़र आईं।
रकुल की ड्रेस थ्री-पीस थी और इसमें वी-नेकलाइन वाला स्लीवलेस कुर्ता, दुपट्टा और पटियाला पैंट शामिल था। उन्होंने हाई पोनीटेल के अलावा सॉफ्ट मेकअप से अपने लुक को पूरा किया। उनके लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए एक जोड़ी सनग्लास ही काफी था।वहीं व्हाइट कुर्ता और ब्लैक पटियाला पैंट में जैकी भगनानी भी कुछ कम नहीं लग रहे थे।
विक्की भगनानी की बरात में रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग डांस करती नज़र आईं। उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
काम की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर पूर्व पत्नी भूमि को ठीक करने की कोशिश करते हैं और उन्हें सब सच बता देते हैं। भूमि भी अब अर्जुन को दोबारा पाना चाहती हैं, जिसके बाद रकुल के साथ उनकी जंग शुरू हो जाती है। अब पूरी कहानी तीनों के इर्द-गिर्द घूम रही है। अर्जुन, भूमि और रकुल की यह फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।