बच्चे को गोद में उठाते वक्त रकुलप्रीत के चेहरे पर लगी लात, जैकी भगनानी और ससुर की मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
Monday, Oct 20, 2025-03:11 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: दिवाली का त्योहार अपने साथ खुशियाँ और परिवार के साथ बिताए खास पलों को लेकर आता है। बॉलीवुड के सितारे भी इस मौके पर परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। हाल ही में भगनानी परिवार को दिवाली से एक दिन पहले एक रेस्टोरेंट के बाहर डिनर करते स्पॉट किया गया। इस मौके पर अभिनेता जैकी भगनानी और उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह भी साथ थे। इस दौरान एक मजेदार घटना हुई, जो कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
रकुल प्रीत को लगी अनोखी चोट, कैमरे में कैद हुआ खास पल
मौके की वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकी भगनानी बच्चे को गोद में उठाकर आगे बढ़ रहे थे। उसी वक्त रकुल प्रीत पीछे से आती हैं और अचानक बच्चे की एक लात सीधे उनके चेहरे पर लग जाती है। रकुल इस अप्रत्याशित चोट से थोड़ी देर के लिए स्तब्ध हो जाती हैं। वहीं, ये मजेदार नजारा जैकी के पिता ने देखा, जो पीछे खड़े होकर मुस्कुराते रहे। जैकी ने बच्चे को गोद में लिए शाहरुख खान स्टाइल पोज़ देते हुए इस घटना को हंसी-मज़ाक में बदल दिया। रकुल किनारे से इस मस्ती को देखती रही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस मजेदार पल का जमकर आनंद ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों ने कई मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, "बेचारी रकुल, कहीं चोट ज्यादा तो नहीं लग गई?" तो एक अन्य ने कहा, "जैकी बिल्कुल भी परेशान नहीं दिख रहे, अपनी मस्ती में मग्न हैं।" इसके अलावा कई लोगों ने ससुरजी की हंसी पर भी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि वे इस पल का मजा ले रहे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और लोगों को इस ऊप्स मोमेंट में भी प्यार नजर आ रहा है।
जैकी-रकुल की खास दोस्ती और प्यार की शुरुआत
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की कहानी कुछ हटकर और दिलचस्प है। दोनों की दोस्ती कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई जब रकुल ने जैकी से एक बोतल वोडका उधार ली थी। उस समय दोनों ने पीपीई किट पहनकर मिलना-जुलना शुरू किया और हाथ साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान जैकी ने मजाक में कहा था कि वे दोनों आए, बोतल ली और उन्हें बुलाना तक नहीं भूले। फिर कुछ समय बाद रकुल और उनके भाई फिर से वोडका लेने गए, लेकिन इस बार रकुल ने अपने हाथ का खाना लेकर आना शुरू किया, जिससे दोनों के बीच रिश्ता और मजबूत हुआ। उन्होंने साझा किया कि उनकी दोस्ती का बड़ा हिस्सा उनकी फिटनेस और वर्कआउट की समान रुचि भी रही।
रिश्ता शादी तक पहुंचा
दोनों ने 2021 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और 2024 में गोवा में सिख और सिंधी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। इस समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। रकुल ने एक बार इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी से पहले जैकी से औपचारिक प्रपोजल की मांग की थी। उन्होंने कहा, "मैं तब तक शादी के लिए तैयार नहीं थी जब तक जैकी ने मुझे प्रपोज़ नहीं किया।" दिसंबर 2023 में जैकी ने भूमि पेडनेकर की मदद से अपने बैचलर पार्टी ट्रिप के दौरान रकुल को सरप्राइज प्रपोजल दिया, जो उनकी जिंदगी का खास पल साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी
रकुल और जैकी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैमिली मोमेंट्स और प्यार भरे पलों की झलकियां साझा करते रहते हैं। दोनों की जोड़ी उनके फैंस के बीच बहुत पसंद की जाती है और लोग उनके रिश्ते को काफी प्यार देते हैं।