देर रात संजय लीला भंसाली से मिले रणीबर-आलिया, प्यार की बाहों में कुछ यूं मुस्कुराती दिखीं Mrs. Kapoor
Thursday, Aug 07, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। हाल ही में कपल को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो रणबीर और आलिया ने मैचिंग कैज़ुअल आउटफिट्स पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों ने सफेद कपड़ों में ट्विनिंग की।
रणबीर ने सफेद राउंड-नेक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स पहनी थी, जिसे उन्होंने एक पाउडर ब्लू ओवरशर्ट के साथ स्टाइल किया। वहीं आलिया ने उन्हें परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट करते हुए सिंपल लेकिन स्टाइलिश सफेद टी-शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी।
एंटरटेनमेंट न्यूज के मुताबिक रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की इस मीटिंग में इस बार का फैसला लिया गया है कि 'लव एंड वॉर' फिल्म का फर्स्ट लुक कब रिलीज किया जाए। खबरों की मानें तो इस मूवी का पहला लुक रणबीर के बर्थडे पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
रणबीर कपूर का बर्थडे 28 सितंबर को है, ऐसे में इस मूवी के फर्स्ट लुक के जरिए मेकर्स फैंस को बड़ा सरप्राइज देना चाहते हैं। लव एंड वॉर में पहली बार तीन बड़े सितारे रणबीर कपूर , विक्की कौशलऔर आलिया भट्ट एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म एक अलग तरह का बड़ा और शानदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।